युवक का शव मुरादाबाद के थाना भोजपुर में फोटोन अस्पताल के आगे पड़ा मिला
टांडा ।टांडा मुहल्ला टंडोली नई आबादी निवासी युवक हरिओम सैनी (21) पुत्र तारा चंद सैनी शनिवार की रात आठ बजे मुहल्ला मोती नगर में किसी मिलने वाले की शादी में गया था। देर रात तक वापस न होने पर स्वजनों ने काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। जबकि काल करने पर उसके मोबाइल की बेल लगातार बजती रही। रविवार सुबह 6. बजे पुलिस को शव मुरादाबाद के फोटोन अस्पताल के आगे जामा मस्जिद मार्ग पर एक साइड में पड़ा मिला। भाई ने सुबह फिर से मोबाइल पर काल की तो पुलिस ने पूरी जानकारी दी कि उसका शव जामा मस्जिद मार्ग पर मिला है। परिवार के लोग मुरादाबाद आ जाएं सूचना पर घर में कोहराम मच गया। स्वजन सुबह मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। कार्यवाहक कोतवाली इंचार्ज विजय पाल सिंह ने बताया कि पुलिस को युवक के गले पर रसी के निशान मिले हैं। जिस से लगता है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई। युवक तीन भाइयों में मंझला था दढ़ियाल मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने उसकी स्पेयर पार्ट्स की दुकान है घर मे मातम छाया हुआ है।