थाना सिविल लाईन:-1150 ग्राम नाजायज चरस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
रामपुर । दिनांक 09-03-2022 को थाना सिविल लाईन, रामपुर पुलिस द्वारा मौ0 शमीम अंसारी पुत्र मौ0 आजाद अंसारी निवासी ग्राम पथुरिया थाना गोविन्दपुर जनपद धनबाद, झारखण्ड को बतरा ढाबा के सामने बरेली-दिल्ली रोड के किनारे से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 1150 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुई। इस सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पर मु0अ0सं0-121/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना गंज:-500 ग्राम डोडा अफीम चूर्ण नाजायज के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
रामपुर । दिनांक 09-03-2022 को थाना गंज, रामपुर पुलिस द्वारा महेश पुत्र फूलचन्द निवासी सोना बिन्ना की दुकान थाना गंज, रामपुर को भुर्जी की मढैया से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 500 ग्राम डोडा अफीम चूर्ण नाजायज बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में थाना गंज पर मु0अ0सं0-78/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना बिलासपुर:-ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 07 अभियुक्तगण गिरफ्तार-
बिलासपुर । दिनांक 08-03-2022 को थाना बिलासपुर, रामपुर पुलिस द्वारा डाम कॉलोनी खर्रा मैदान, बिलासपुर से ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते, मोमबत्ती व 14750 रुपये बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
01-महेन्द्र सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी सोमवार का बाजार थाना बिलासपुर, रामपुर।
02-शाहवेज पुत्र अशफाक खां निवासी मौ0 शीरीमियां कस्बा व थाना बिलासपुर, रामपुर।
03-बब्लू पुत्र जगदीश प्रजापति निवासी मौ0 कायस्थान कस्बा व थाना बिलासपुर, रामपुर।
04-शकील पुत्र सद्दीक अंसारी निवासी खेडा कॉलोनी थाना रूद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर, उत्तराखण्ड।
05-भूरा उर्फ शावेज पुत्र महबूब निवासी मौ0 शीरीमियां कस्बा व थाना बिलासपुर, रामपुर।
06-इल्यास उर्फ गोविन्दा पुत्र सिराज निवासी डाम कॉलोनी कस्बा व थाना बिलासपुर, रामपुर।
07-पप्पू पुत्र सुरेश निवासी डाम कॉलोनी कस्बा व थाना बिलासपुर, रामपुर।
बरामदगी-
52 ताश के पत्ते, मोमबत्ती व 14750 रुपये।
कार्यवाही-
मु0अ0सं0-79/2022 धारा 13 जी. एक्ट बनाम महेन्द्र सिंह आदि 07 नफर।
थाना शहजादनगर:-02 वारण्टी अभियुक्तगण गिरफ्तार-
रामपुर । दिनांक 09-03-2022 को थाना शहजादनगर, रामपुर पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभियुक्तगण 1- मौहम्मद उमर पुत्र मौहम्मद हुसैन 2- रईस पुत्र मौहम्मद हुसैन निवासी गण ग्राम नौगवां थाना शहजादनगर, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा मण्डी समिति में विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा
रामपुर । आज दिनांक 09-03-2022 को जिलाधिकारी, रामपुर रविन्द्र कुमार मांदड़ तथा पुलिस अधीक्षक, रामपुर अंकित मित्तल द्वारा मण्डी समिति में विधानसभा चुनाव-2022 की मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया गया। सीसीटीवी केमरो को चैक किया किया गया, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।