रामपुर । कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (ओ.एस.) योजना की वर्ष 2021-22 की कार्ययोजना प्रेषित की गयी है जिसके अन्तर्गत कृषकों को तिलहन उत्पादन में रूचि लेने, तिलहन का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने एवं नवीनतम वैज्ञानिक तकनीक के प्रचार-प्रसार हेतु एक दिवसीय तिलहन मेला का आयोजन कराया जाना है। तिलहन मेला में तिलहन उत्पादन करने वाले कृषकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाना है। जनपद के माननीय मंत्री एवं अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों तथा कृषि से जुड़े समस्त विभागों को आमंत्रित किया जाना है। तिलहन मेला में कृषि निवेश, कृषि यंत्र, सिंचाई उपकरण एवं कृषि रो सम्बन्धित जानकारी देने हेतु विभागवार स्टॉल भी लगाये जाने हैं। उप कृषि निदेशक श्री अशोक कुमार यादव ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय तिलहन मेला का आयोजन 28 दिसम्बर 2021 को प्रातः 11ः00 बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र धगोरा में किया जायेगा। इस तिलहन मेला में 400-500 कृषकों को प्रतिभाग कराया जाना है।
उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से तिलहन मेला में अपने विभाग से सम्बन्धित स्टॉल लगवाते हुए स्वयं अथवा प्रतिनिधियों के माध्याम से अपने विभाग की यथोचित विभागीय योजनाओं व उनमें देय सुविधाओं/अनुदान की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएं। प्रत्येक उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी अपने अधीनस्थ क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्याम क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएंगे तथा सम्बन्धित उप सम्भागीय के तिलहन उत्पादन करने वाले कृषकों को विशेष रूप से आमंत्रित करते हुए कम-से-कम 100-100 कृषकों को प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करेंगे।
प्रशिक्षण में सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के सम्बन्ध में जारी गाइडलाइन का पालन किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्य में सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करते हुए प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रशिक्षकों एवं कृषकों द्वारा मास्क, हैंड ग्लब्स एवं सैनेटाइजर का प्रयोग किया जायेगा।