रामपुर । रामपुर शहर में पहाड़ी गेट स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी) रामपुर में 35 प्रशिक्षार्थियों के 30 दिवसीय नि:शुल्क कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मुख्य विकास अधिकारी सुश्री गजल भारद्वाज की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिस उद्देश्य से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूरा किया गया है उसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए निरंतर प्रगति करते रहे। कंप्यूटर एकाउंटेंसी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। वर्तमान में प्रत्येक फर्म, होटल, इंडस्ट्री, स्कूल, औद्योगिक संस्थान आदि में एकाउंट्स व कंप्यूटर डेटा एंट्री के लिए काबिल लोगों की आवश्यकता है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर रोजगार मेलों के माध्यम से अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते रहें और अच्छे रोजगार के अवसर या अच्छी कंपनी रामपुर के बाहर भी मिलते हैं तो अनुभव के लिए भी इन अवसरों का लाभ लेना चाहिए।
आरसेटी निदेशक श्री शुऐब अहमद ने बताया कि 22 नवंबर से 24 दिसंबर 2021 तक आयोजित इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को कंप्यूटर नॉलेज के साथ साथ व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल, कॉरपोरेट कल्चर, इंटरनेट मार्केटिंग आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इस दौरान एलडीएम श्री आरके सेठ भी मौजूद रहे।