रामपुर ।आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारियां पूर्ण कराई जा रही हैं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वैभव शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों द्वारा जनसभा एवं प्रचार-प्रसार के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की प्रचार सामग्रियों पर व्यय के अनुवीक्षण हेतु विभिन्न सामग्रियों की दरों के निर्धारण के लिए बिंदुवार चर्चा की गई तथा राजनीतिक दलों की सहमति के अनुसार प्रचार प्रसार के लिए प्रयुक्त विभिन्न प्रकार की सामग्रियों की दरों का निर्धारण किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री लक्ष्मीकांत सहित अन्य अधिकारीगण एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।