स्थानांतरित एसीपी राधा रमण सिंह को मातहतो ने सम्मान विदाई —-
(मोहनलालगंज सर्किल के स्थानांतरित एसीपी के सम्मान में विदाई समारोह
(नवनियुक्त एसीपी रजनीश वर्मा का मातहतो ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया स्वागत)
मोहनलालगंज , लखनऊ ।मोहनलालगंज सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त राधा रमण सिंह को शुक्रवार को मातहतो ने सम्मान विदाई दी।वही नवनियुक्त एसीपी रजनीश वर्मा का मातहतो ने पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया।
नवनियुक्त एसीपी रजनीश वर्मा समेत
मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आलोक राव,निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी, नगराम थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी समेत एसीपी कार्यालय में तैनात समस्त पुलिसकर्मियों ने स्थान्तरित एसीपी राधा रमण सिंह को फूल माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेटकर विदाई दी।ज्ञात हो एसीपी राधा रमण सिंह का स्थान्तरण विभूतिखंड सर्किल के एसीपी के पद पर हो गया था।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने कहा सरकारी सेवा में पदस्थापन एवं स्थानांतरण होना सरकार एवं नौकरी की एक अपनी व्यवस्था है,सर के निर्देशन में कार्य करने का मौका मिला है। किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या खड़ी होने पर बहुत सक्रिय रहते थे।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी व विवेक कुमार चौधरी ने स्थानांतरित एसीपी के स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना की।स्थान्तरित सहायक पुलिस आयुक्त राधा रमण सिंह ने कहा कि मोहनलालगंज सर्किल में उन्हे कुछ ही महीने सेवा करने का मौका मिला।सेवा के दौरान सर्किल के थानेदारो सहित कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियो,पत्रकारो, क्षेत्रीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला,वो सदैव सभी के आभारी रहेगे।