जहां होती है खंभे से सबसे ज्यादा बिजली चोरी, वहां नहीं मिलेगी 24 घंटे बिजली

बिलासपुर। बिजली की चोरी को रोकने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक नई योजना को शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत देश के जिन इलाकों में सबसे ज्यादा कटिया डालकर बिजली की चोरी की जाती हैं, वहां पर सबसे ज्यादा कटौती की जाएगी।
यहां मिलेगी 24 घंटे सप्लाई
मनीकंट्रोल.कॉम की खबर के अनुसार सरकार ऐसे जिलों, शहरों या फिर गांव-कस्बों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करेगी जहां पर लोग ईमानदारी से बिजली का उपयोग करते हैं। इसके लिए राज्यों में मौजूद बिजली कंपनियों से जानकारी मांगी गई है।
15 फीसदी रखा गया बेंचमार्क
योजना के मुताबिक जिन शहरों या फिर गांव-कस्बों में बिजली वितरण घाटा 15 फीसदी से कम है, वहां पर 24 घंटे सप्लाई करना सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं 15 फीसदी से अधिक घाटे वाले शहरों अथवा जिलों में ज्यादा कटौती होगी।
देश के 19 राज्यों में सबसे ज्यादा कटिया से चोरी
अभी 19 राज्यों में बिजली वितरण घाटा 15 फीसदी से ज्यादा है। इसका मतलब यह है कि इन राज्यों के कई जिलों में लोगों को बिजली की सप्लाई तय शेयड्यूल के हिसाब से भी कम मिल सकती है। केंद्र को उम्मीद है कि जब लोगों को ऐसे बिजली कम मिलेगी, तो वो चोरी करना छोड़ देंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ लोगों के चलते हजारों-लाखों की संख्या में लोगों को बिजली से वंचित रहना पड़ सकता है।
इन इलाकों में लगेंगे प्रीपेड मीटर
ऐसे जिलों में ही सबसे पहले प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू किया जाएगा। केंद्र सरकार ने साफ किया है कि प्रीपेड मीटर लगाने से बिजली चोरी में काफी कमी आने की संभावना है। कई राज्यों ने ऐसे जिलों का डाटाबेस भी पूरी तरह से तैयार कर लिया है, जहां पर लाइन लॉस सबसे ज्यादा है।