रामपुर । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0प्र0 शासन लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विज्ञान क्लब रामपुर द्वारा राजकीय रजा इण्टर कालेज में नव प्रवर्तनों के लिए नवाचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री गज़ल भारद्वाज ने नवप्रवर्तकों को प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह एवं चेक देकर पुरस्कृत किया। विशिष्ठ अतिथि प्रधान वैज्ञानिक भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर बरेली डा0 बीपी सिंह भी उपस्थित रहे।
जनपद के विभिन्न गांवों से आए महिला-पुरूष, छात्र-छात्राओं ने अपने नव प्रवर्तन के मॉडल दिखाए, जिनमें वर्मी कम्पोस्ट तथा पराली गलाने की विभिन्न विधियां, पवनचक्की, सड़क दुर्घटनाओं से बचाव, हाइड्रोलिक पम्प पावर, यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलना, स्पीड ब्रेकर, पावर जनरेशन, देशी जड़ी-बूटियों की दवाईयां, जलचक्र, रेशम कीट पालन, जल से विद्युत बनाना आदि मॉडल की प्रदर्शनी का मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया और सराहना भी की।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रथम पुरस्कार में हिजबुररहमान को नकद धनराशि रूपये 5000 का चेक दिया, जिन्होंने देशी जड़ी-बूटी से विभिन्न दवाइयां बनायी है। द्वितीय पुरस्कार संजना यादव को रूपये 3000, तृृतीय पुरस्कार हंसिका मौर्य को रूपये 2000 का चेक दिया। 03 सांत्वना पुरस्कार धनराशि रूपये 1000 का चेक शहनाज, विकेश और मुखराम सिंह को दिया, जिन्होंने वर्मी कम्पोस्ट, उन्नत कृषि की तकनीक, भूकम्प रोकने की तकनीक, जल से विद्युत, कीटनाशक दवाईयां, पराली गलाकर इसका उपयोग आदि मॉडल बनाए।
कार्यक्रम में 03 वक्ताओं ने अपने व्याख्यान दिए जिनमें प्रधान वैज्ञानिक भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर बरेली डा0 बीपी सिंह, डा0 फरहा रहमान खान, असिस्टेट प्रवक्ता मौहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय रामपुर, डा0 मुदित सिंघल प्रवक्ता भैतिकी राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने व्याख्यान किया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 03 सदस्यों की टीम का गठन निर्णायक मण्डल हेतु किया गया था जिनमें शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर श्री श्याम रस्तोगी, प्रधानाचार्य रामलीला पब्लिक इण्टर कालेज श्री कमल कुमार आर्य एवं प्रवक्ता राजकीय जुल्फिकार कन्या इण्टर कालेज श्रीमती शमीम खान द्वारा सभी नव प्रवर्तकों का गहनता से निरीक्षण व मूल्याकंन किया गया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने नवाचार पर नवीन वैज्ञानिक विधियां अपनाने को कहा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नवाचार के मूल्याकंन पर बल दिया। गांव में लोग कृषि में, दवाई में, घरेलू कामों में उपकरणों में विभिन्न नवीन तरीके अपनाते है जिनका उपयोग आमजनता के लिए भी उपयोगी हो सकता है।
कार्यक्रम में उप जिला विद्यालय निरीक्षक श्री हरिनाथ यादव, कार्यक्रम का संचालन राजकीय कन्या इण्टर कालेज किला श्रीमती तृृप्ति माहौर ने किया।
कार्यक्रम में राजकीय रजा इण्टर कालेज प्रधानाचार्य डा0 अरविन्द कुमार गौतम, डा0 शालू कौशल, प्रियंका सिंह, अंकुल कुमार, आकाश कुमार, अरविन्द कुमार, भानवा, फैजान खां, शिव कुमार, सलीम अली एवं रचित कुमार उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी, रामपुर