रामपुर ।
प्रत्येक बर्ष की तरह इस बर्ष भी शाखा द्वारा 250 पुरुष, महिलायें, बच्चों, बुजुर्गो को गर्म बस्त्रों का बितरण किया।
यह कार्यक्रम शिवमंदिर शिव बाग मंडी प्रांगण में आयोजित किया शाखा सचिव सपन अग्रवाल द्वारा बताया कि प्रत्येक बर्ष पुराने गर्म बस्त्रों को ब्यवस्थित कर जरूरतमंद को शाखा देती है।
इस कार्यक्रम के संयोजक अतिन अगरवाल ने वस्त्रों को ब्यवस्थित कर सफल कार्यक्रम का आयोजन किया साथ में शिव बाग मंडी से सभासद अमित शर्मा,नामित सभासद दुष्यंत अग्रवाल ने पूर्ण सहयोग दिया।
कार्यक्रम मे संरक्षक राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता,सुनील गुप्ता, गिरिराज अग्रवाल, अमित गुप्ता,आशीष अग्रवाल,रामफल अग्रवाल,गौरव अग्रवाल,नितिन गर्ग,नवीन जैन आदि शाखा सदस्य शामिल रहे कार्यकम के अंत मे शाखा अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने सभी का आभार ब्यक्त किया।