*कॉलेज में छात्राओं को आत्म सुरक्षा का दिया प्रशिक्षण*
सह सम्पादक/ आर के कश्यप
चंदौसी। जिलाधिकारी संभल के दिशानिर्देशों के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आयोजित आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत मंगलवार को चंदौसी के रामप्यारी आर्य कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे वह विपरीत परिस्थितियों में विरोधी को धूल चटा सकें, सचिव सुरेश कुमार व ब्लैक बेल्ट होल्डर महिला कोच रेखा ने सभी छात्राओं को लेग राइस, साइड किक, नकल पंच, फेस अटैक, पॉम अटैक की ट्रेनिंग दी तथा शरीर के सबसे कमजोर अंगों की जानकारी दी, छात्राओं ने बताया कि मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले कर खुद को मजबूत महसूस कर रही हैं व उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रही है, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि छात्राएं काफी संख्या में उपस्थित हो रही हैं, जो बहुत ही उत्साहित हैं। छात्राओ को प्रशिक्षण के साथ-साथ सरकार और महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के हितार्थ यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, छात्रवृति आदि चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। इस मौके पर कॉलेज का समस्त स्टाफ और अन्य ब्यक्ति उपस्थित रहे l