फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन जनपद रामपुर ने शिव देव शौरी को जिला अनुशासन समिति का अध्यक्ष बनाया
जयदीप कुमार गुप्ता जिला महासचिव के रूप में कार्य करते रहने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित
रामपुर । आज दिनांक 29/12/2022 को फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन(रजि.)सम्बद्ध इकाई ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक एसोसिएशन कार्यालय आहूजा एसोसिएट्स जनपद रामपुर में हुई जिसमें सर्वसम्मति से एसोसिएशन के संरक्षक पद पर श्री शिव देव शौरी के नाम पर सहमति बनी जिसे सदन ने ध्वनिमत से अपना अनुमोदन दिया इसके बाद संरक्षक महोदय को जिला अध्यक्ष श्री ओ पी आहूजा ने उन्हें अपने आशन ग्रहण करने को कहा ।
एसोसिएशन के जिला महामंत्री ने पिछली मीटिंग की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया जिसमें सदन ने अपनी सहमति दे दी ।
आदरणीय श्री सुधीर अग्रवाल प्रदेश महामंत्री के व्हाट्सएप पत्र को सदन के सामने एसोसियेशन के जिला संयुक्त सचिव ने पढ़कर सुनाया जिस पर सदन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर श्री जयदीप कुमार गुप्ता को जिला महासचिव के पद बनाये रखने का निर्णय लिया व जिला अध्यक्ष द्वारा उसका अनुमोदन कर दिया गया इस संबंध में सदन में गहन चिंतन किया गया ।
जिला संगठन में अनुशासनहीनता पर संरक्षक श्री शिव देव शौरी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर अपनी रिपोर्ट जिला अध्यक्ष को देने की बात पर सदन ने अपनी सहमति दी
बैठक में संरक्षक शिव देव शौरी,जिला अध्यक्ष ओ पी आहूजा,जिला महासचिव जयदीप कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष सर्वेश सक्सेना, नगर अध्यक्ष राज कुमार सेठी,संयुक्त सचिव नवीन सारस्वत, राजू मदान, नकुल खंडेलवाल, पंकज मेंदीदत्ता, संजय भाटिया,निखिल अग्रवाल,वकास भाई आदि ने भाग लिया बैठक का संचालन जिला महासचिव जयदीप गुप्ता ने किया
ओ पी आहूजा
जिला अध्यक्ष
जयदीप गुप्ता
जिला महासचिव