रामपुर । आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ के निर्देशानुसार प्रशासन, पुलिस तथा आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों का गठन कर दिनांक 22 दिसम्बर 2021 से दिनांक 05 जनवरी 2022 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
इस विशेष प्रवर्तन अभियान का उदेश्य आगामी नव वर्ष तथा अन्य त्यौहारों के अवसरों पर मदिरा के अधिक उपभोग को दया में रखते हुए नकली व अवैध मदिरा के उत्पादन एवं बिक्री तथा तस्करी की प्रबल सम्भावना को देखते हुए इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री एसके शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक श्री डीपी सिंह, क्षेत्र-1, रामपुर द्वारा दो अभियुक्त जगविन्द्र सिंह पुत्र हरदीप सिंह निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना मिलक रामपुर, सतनाम सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी कुवंरपुर थाना मिलकखानम रामपुर को एक मोटर साइकिल यू0के0-06-AV/9212, 02 अभियोग के सापेक्ष 80 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गयी जिसमें धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा
दर्ज कराया गया तथा क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार शुक्ला क्षेत्र-5 स्वार रामपुर तथा थानाध्यक्ष मिलकखानम की संयुक्त टीम द्वारा पीपली वन, कुँवरपुर तथा अज्जूवाला में दबिश देकर 02 अभियोग के सापेक्ष 100 लीटर कच्ची शराब व 1000 किलो लहन बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया। गठित टीमों में सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक सम्मिलित है जिनके द्वारा इस अवधि में अवैध शराब के निर्माण/व्यापार, अवैध एल्होकल के परिवहन पर नियन्त्रण के साथ ही देशी, विदेशी, बीयर के अनुज्ञापनों पर बिक्री की जा रही मदिरा के वैध होने के सम्बन्ध में जॉच और अनियमितता पर कार्यवाही कराई जा रही है।
प्रदेश स्तर पर आबकारी विभाग द्वारा टोल फ्री न0-14405 तथा 18001805331 एवं व्हाट्सएप नम्बर 9454466019 जारी किया गया है जिस पर अवैध शराब के निर्माण एवं व्यापार के सम्बन्ध में कोई भी गुप्त सूचना/शिकायत की जा सकती है। विभाग द्वारा सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि शराब का उपभोग केवल वैध रूप से संचालित दुकानों से खरीद कर ही करे।
किसी भी अवैध स्रोत से खरीदी हुई शराब मिलावटी एवं जहरीली हो सकती है जिसकों पीने से मृत्यु भी हो सकती है। इस सम्बन्ध में कोई सूचना स्थानीय आबकारी निरीक्षक अथवा जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय को 9454467067 पर दी जा सकती है।