बिलासपुर उप जिलाधिकारी बिलासपुर और क्षेत्राधिकारी पुलिस द्वारा नगर पंचायत कैमरी में आयोजित जन चौपाल में लोगों को विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 14 फरवरी को होने वाले मतदान कार्यक्रम में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शांति व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसके लिए संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी जा रही है तथा गुंडा प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध पाबंद करने सहित विभिन्न प्रकार की कार्यवाही भी की जा चुकी हैं।
मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा किसी भी व्यक्ति का दबाव या परेशानी होने पर तत्काल प्रशासन को अवगत कराएं।
ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।