*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओपन पुरुष एवं महिला वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़ का किया गया आयोजन।*
जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त 2024 ’’स्वतन्त्रता दिवस’’ के अवसर पर ओपन पुरूष एवं महिला वर्ग की क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ प्रातः 06ः00 बजे गांधी समाधि से प्रारम्भ होकर मोरी गेट से वापस होते हुए गांधी समाधि पर आकर समाप्त हुई।
दौड़ का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। दौड़ में कुल 184 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि दौड़ में पसियापुरा के कपिल कुमार ने प्रथम, काजीपुरा के दीपक द्वितीय, मथुरापुर के नेकपाल तृतीय, धमोरा के अभिनव गुप्ता चतुर्थ, नानकार के अंशु पंचम एवं लालपुर चौकी के राहुल यादव ने छष्ठम स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि विजयी खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, जिलाधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल द्वारा पुरस्कृत किया गया।
उप क्रीड़ा अधिकारी श्री संतोष कुमार द्वारा राष्ट्रीयगान के साथ शहीद-ए-आज़म स्टेडियम में ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर ओलम्पियन श्री आरएस रावत, खेलो इंडिया कोच श्री मनोज, श्री जावेद, डा.अनूप, श्री प्रातेश, श्री प्रकाश किष्टवाल, श्री प्रभुदयाल, श्री तुषार शर्मा, श्री राशिद मियां उपस्थित रहे।