हाईटेंशन लाइन में ब्रेकडाउन से मसवासी नगर समेत 32
गांव की बिजली 12 घंटे रही ठप,
कस्बे की पेयजल व्यवस्था भी चरमराई
मसवासी(रामपुर)। गुरुवार की देर शाम मामूली बारिश और हवा के बीच मसवासी नगर समेत आसपास के गांव की बिजली गुल हो गई जिससे क्षेत्रवासियों को रातभर अंधेरे में रहना पड़ा और परेशानी का सामना करना पड़ा। टांडा से दड़ियाल होकर मसवासी पहुंच रही 33 हजार के बी लाइन में गुरुवार की देर शाम मामूली बारिश और हवा के बीच ब्रेकडाउन हो गया जिससे क्षेत्र वासियों को रात भर दिक्कतों का सामना करना पड़ा और अंधेरे में ही रात बितानी पड़ी। ब्रेकडाउन से मसवासी चाउपुरा भूबरा बिजारखाता रहमतगंज सीतारामपुर मिलक नौखरीद घोसीपुरा धर्मपुर शिकारपुर सेमरा लाडपुर मंसूरपुर कुंदनपुर अलीगंज खोदकला खानपुर उत्तरी मजरा राज्ज्वला, नानकार रानी, शिव नगर, लोहड़ी बब्बरपुरी, नन्हे का मजरा , काजी का मजरा समेत आसपास के 32 गांव की बिजली लगभग 12 घंटे बाधित रही जिससे क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा बिजली पर निर्भर कस्बे की पेयजल आपूर्ति भी शुक्रवार की सुबह बाधित रही जिससे नागरिकों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा। उधर अगर अभियंता सत्येंद्र कुमार ने बताया की हाई टेंशन लाइन में हुए ब्रेकडाउन को दूर कर कर बिजली आपूर्ति दुरुस्त करा दी गई है।