रामपुर ।आज दिनांक 30-01-2022 को उपजिलाधिकारी शाहबाद, क्षेत्राधिकारी मिलक एवं थाना सैफनी पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बल के साथ थाना सैफनी क्षेत्र के ग्राम बडागांव, खरसौल, रवाना, मियांगंज, चकौनी, किशनपुर रायपुर, पट्टी फैजुल्लानगर, कस्बा सैफनी इत्यादि में एवं थाना केमरी पुलिस द्वारा मय फोर्स के ग्राम रामनगरिया, फैजनगर इत्यादि में फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर से ग्राम/मौहल्ले वासियों को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गयी साथ ही जनता में यह भी संदेश दिया गया कि यदि मतदान के लिए कोई आपको प्रलोभन देता है या डराता धमकाता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें। अफवाहों पर ध्यान न दें, पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें, आचार संहिता का पालन करें।
थाना केमरी:-40 लीटर नाजायज शराबखाम के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक 29-01-2022 को थाना केमरी, रामपुर पुलिस द्वारा अशर्फीलाल पुत्र देवीलाल निवासी ग्राम चन्द्रपुरा जदीद थाना खजुरिया, रामपुर को ग्राम रास मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 40 लीटर नाजायज शराबखाम बरामद हुई। इस सम्बन्ध में थाना केमरी पर मु0अ0सं0-15/2022 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।