रामपुर की सदर तहसील में डीएम-एसपी ने फरियादियों को सुना
प्राप्त 25 शिकायतों में 5 का मौके पर निस्तारण
रामपुर।जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में शनिवार को तहसील सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान कुल 25 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए,जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया।अधिकतर शिकायतें नगर पालिका,राजस्व,विद्युत एवं खंड विकास विभाग से संबंधित रहीं।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने पात्र लाभार्थी को राशन कार्ड भी वितरित किए और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध व पारदर्शी ढंग से पहुंचाया जाए।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस से संबंधित शिकायतों को गम्भीरता से सुना तथा संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।इसी प्रकार तहसील मिलक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)संदीप कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुई और 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।तहसील शाहबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया,जिसमें 15 शिकायतें प्राप्त हुई,जिसमें से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील स्वार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 14 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।इसके अतिरिक्त तहसील बिलासपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 23 शिकायतें प्राप्त हुई और 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील टाण्डा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया,जिसमें 14 शिकायतें प्राप्त हुई और 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

