मुख्यालय द्वारा एसएफसी के जिला प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस
*संतोषजनक जवाब न दे पाने पर निलंबन* तय*
* दैनिक भास्कर ने खबर को किया था प्रमुखता से प्रकाशित जिसको संज्ञान में लेकर हुई बड़ी कार्यवाही*
भास्कर न्यूज बरेली ।आवश्यक वस्तु निगम के जिला प्रबंधक बीएस नेगी को लखनऊ मुख्यालय द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब तलब किया गया है। सूत्रों के मुताबिक बरेली जनपद के ब्लॉक गोदामों पर सेवानिवृत्त गोदाम प्रभारी द्वारा राशन माफियाओं से सांठगांठ एवं उनके द्वारा भ्रष्टाचार करने व तमाम तरह की अनियमितताओं के चलते शासन में लगातार शिकायतें पहुंच रही थी। शिकायतों पर संज्ञान लेकर शासन द्वारा लखनऊ मुख्यालय को चेतावनी जारी की गई परिणाम स्वरूप मुख्यालय ने बरेली के जिला प्रबंधक बीएस नेगी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक पूर्व मंडलीय प्रबंधक संतोष मिश्रा जिन आरोपों के चलते निलंबित किए गए थे मौजूदा जिला प्रबंधक बीएस नेगी द्वारा उन कमियों पर कोई सुधार नहीं किया गया जिसके चलते समाजसेवियों और जनप्रतिनिधि द्वारा शासन में शिकायतें की गई है जिसको “दैनिक भास्कर” समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था परिणाम स्वरूप जिला प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है विभागीय सूत्रों की माने तो जिला प्रबंधक द्वारा नोटिस का संतोषजनक जवाब ना दें पाने पर उनका निलंबन तय है।