स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रामपुर शहर स्थित बमनपुरी स्टेडियम में डीएम-11 और गोल्डन क्रिकेट क्लब के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार मादड़ ने डीएम-11 टीम का स्वयं नेतृत्व किया। उन्होंने मैच में 34 बॉल पर 28 रन बनाए। जनपद में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत अधिकतम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए विभिन्न प्रकार की खेल और सांस्कृतिक जागरूकता गतिविधियां कराई जा रही हैं ताकि अधिकतम लोग अपने मताधिकार के महत्व को समझ सके तथा निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।