बिलासपुर ।आज शाखा परिवार में राष्ट्रीय संगठन मंत्री आदरणीय श्री विक्रांत खंडेलवाल जी प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जगन्नाथ चावला जी एवं उनके पुत्र श्री अमित चावला जी का आगमन हुआ। कार्यक्रम शाखा कोषाध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता जी के निवास पर संपन्न हुआ। श्री खंडेलवाल जी ने संगठन को मजबूत एवं शाखा बिस्तार एवं शाखा द्वारा लंबे समय तक चलने बाले कार्यो के विषय पर चर्चा की। दीपप्रज्वलन के बाद प्रांतीय महिला सह संयोजिका श्रीमति कविता खुराना जी ने तिलक कर अथितियों का स्वागत किया, शाखा के बरिष्ठ सदस्य बंधुओ ने अथितियों को शाल भेंट कर अभिबादन किया। श्री राजेश सैनी एडवोकेट जी द्वारा श्री खंडेलवाल जी एवं उनके कार्यो का परिचय करवाया।
कार्यक्रम में शाखा के बरिष्ठ सदस्य श्री अजय अग्रवाल जी,श्री सुदर्शन मदान जी,श्री नवीन जैन जी शाखा अध्यक्ष श्री विनय अग्रवाल जी, श्री विजय खुराना जी, श्री सुनील गुप्ता जी, श्री सुनील जैन जी, श्री गिरिराज अग्रवाल जी,श्री आशीष अग्रवाल जी,श्री अतिन अग्रवाल जी,श्रीमति प्रिया गुप्ता जी छोटे बच्चे दीपरांश गुप्ता और अनाया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव सपन अग्रवाल एडवोकेट ने किया।