-लूट की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति के विरूद्ध की गयी कार्यवाही
रामपुर । दिनांक 08.02.2022 को नईम पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी ग्राम पिपलिया जट थाना मिलक खानम जिला रामपुर द्वारा डायल-112 पर सूचना दी कि ग्राम मिलक मुन्डी व ग्राम खूंटा खेड़ा के मध्य थाना भोट क्षेत्र में 02 व्यक्तियों ने तमंचा दिखाकर मेरी मोटरसाइकिल प्लेटिना व डेढ़ लाख रुपये लूट लिए हैं। मौके पर पुलिस पहुंची तथा उक्त इवेंट की जांच उ0नि0 श्री संजय त्यागी थाना भोट जनपद-रामपुर द्वारा की गई तो पाया गया कि कॉलर नईम उपरोक्त व सद्दाम पुत्र सलामत तथा डॉक्टर फिरासत निवासी गण पंजाब नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर का 30,000 रुपये का लेनदेन का पुराना हिसाब था, जो करीब 01 वर्ष से चला आ रहा था। सद्दाम ने अपने पैसे मांगे तो नईम उपरोक्त झगडा करने को उतारू हो गया तथा सद्दाम के पास अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर चाबी अपने साथ लेकर वहां से चला आया और कुछ दूर जाकर डायल-112 पर अपने साथ हुई लूट की झूठी सूचना दे दी जबकि लूट की कोई घटना नहीं हुई। पुलिस द्वारा तत्काल पुलिस को झूठी सूचना देने वाले नईम को गिरफ्तार कर लिया और कार्यवाही की गयी।