बीपीएचओ में हुई राष्ट्रीय, प्रदेश पदाधिकारियों व प्रकोष्ठ संयोजकों की नियुक्तियां
समाज को आगे बढाने व सभी को मुख्यधारा में लाने के प्रयास में
अग्रणी है बीपीएचओ : सत्यनारायण
पिछले 10 वर्षों में बीपीएचओ संगठन ने किए अभूतपूर्व कार्य, जीता समाज का विश्वास
कैथल (कृष्ण प्रजापति): भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन (बीपीएचओ) उच्चाधिकार समिति के चेयरमैन सत्यनारायण प्रजापति ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों व बीपीएचओ के प्रकोष्ठ संयोजकों के लिए देशभर के हीरोज सदस्यों से आए दूसरे चरण के प्रस्तावों पर अपने उच्चाधिकार समिति के पदाधिकारियों की स्वीकृति के पश्चात भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन (पंजीकृत) के लिए नए पदाधिकारियों और प्रकोष्ठ संयोजकों की जिम्मेदारी देने की घोषणा की है। उन्होंने बीपीएचओ के राष्ट्रीय सह संयोजक मीडिया प्रकोष्ठ के रूप में हरियाणा के कैथल जिले से जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति की नियुक्ति की है जो राष्ट्रीय मीडिया सचिव के नेतृत्व में कार्य करेंगे। इसी प्रकार झारखंड के दुमका से राम रंजन को राष्ट्रीय सह-सचिव, चंडीगढ़ से जयसिंह वर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ग्वालियर मध्यप्रदेश से अर्चना प्रजापति को महिला प्रदेशाध्यक्षा मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी, अमृतसर पंजाब से गुरप्रीत सिंह को राष्ट्रीय मीडिया सचिव, पलवल हरियाणा से ओमकर्ण प्रजापति को राष्ट्रीय सह-सचिव की जिम्मेदारी, चंडीगढ़ से एडवोकेट शौकीन वर्मा को विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक, रांची झारखंड से कृष्ण प्रजापति एडवोकेट को विधि प्रकोष्ठ का झारखंड प्रदेश संयोजक, चुरू राजस्थान से एडवोकेट लक्ष्मण प्रजापति को राष्ट्रीय सह-संयोजक विधि प्रकोष्ठ, श्री गंगानगर राजस्थान से जगदीश जलंधरा को राष्ट्रीय सह-सचिव, बीकानेर राजस्थान से किशन प्रजापति को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, अलवर राजस्थान से ओमप्रकाश गालव को माटीकला प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय संयोजक, फगवाड़ा पंजाब से अमरजीत सिंह निज्जर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कपूरथला पंजाब से बलविंद्र सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि ये पदाधिकारी संगठन एवं समाज के लिए सदैव सेवा कार्य करते रहे हैं, जिन्होंने संगठन में विभिन्न दायित्वों का कुशल निर्वहन किया है। सत्यनारायण प्रजापति ने कहा कि उन्हें पूर्ण आशा और विश्वास है कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी जिस लगन और निष्ठा व नि:स्वार्थ भाव से वर्षों से समाज और संगठन के लिए कार्य करते आ रहे है उसी तरह इस नव दायित्व का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी हीरोज पदाधिकारी नवनियुक्त पदाधिकारियों के सहयोग में हमेशा साथ खड़े रहेंगे। राष्ट्रीय चेयरमैन सत्यनारायण प्रजापति ने कहा कि बीपीएचओ समाज का एक अंतरराष्ट्रीय संगठन बन चुका है जोकि समाज को एक-दूसरे की मदद बिना किसी स्वार्थ के उपलब्ध करवाता है। समाज को आगे बढाने व पिछड़े लोगों को भी मुख्यधारा में लाने के प्रयास में पिछले 10 वर्षों में बीपीएचओ संगठन ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं और समाज मे एक अच्छी छवि इस संगठन ने बनाई है। सत्यनारायण प्रजापति ने कहा कि बीपीएचओ अब समाज का एक विश्वसनीय संगठन होने के साथ-साथ दुःख सुख का एक जरिया भी बना है क्योंकि देश के प्रत्येक कोने में संगठन सदस्य एवं पदाधिकारी एक-दूसरे की मदद बिना किसी स्वार्थ और भेदभाव के करते हैं।