श्रीमती राम रानी देवी चौरसिया पब्लिक स्कूल में किया गया पौधरोपण
पुरवा- उन्नाव। परिवहन विभाग की ओर से एक वृक्ष मां के नाम पर थीम चलाकर एआरटीओ प्रवर्तन ने क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ एवं संरक्षित करने का संदेश दिया। इस दौरान विद्यालय संचालक रत्नम चौरसिया एडवोकेट व समाजसेवी स्वयंवर राजपूत समेत कई गणमान्य उपस्थित रहें।
मंगलवार को स्थानीय श्रीमती राम रानी देवी चौरसिया पब्लिक स्कूल शिव-विहार पहुंचे एआरटीओ प्रवर्तन अरविंद सिंह ने परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहें अभियान “एक वृक्ष मां के नाम” के तहत पौधरोपण किया और उनके संरक्षण के लिए संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पौधा अपनी मां की स्मृति में लगाना चाहिए और उसको संरक्षित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से पर्यावरण स्वच्छ एवं संतुलित रहता हैं मनुष्य को आक्सीजन समेत कई उपयोगी वस्तुएं भी प्राप्त होती हैं। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय संचालक रत्नम चौरसिया एडवोकेट ने एआरटीओ को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया जबकि समाजसेवी स्वयंवर राजपूत ने माल्यार्पण किया। इस दौरान पत्रकार मनोज चौरसिया मदन, गौरव शर्मा, अभय गुप्ता,पारस बाजपेई समेत विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। वहीं कस्बा के ऋषिकुल विद्यापीठ इण्टर काॅलेज में भी एआरटीओ ने पौधरोपण कर छात्रों को पर्यावरण स्वच्छ रखने का संदेश दिया और वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।