बिलासपुर । रामपुर के बिलासपुर में नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने को लेकर विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड…
रामपुर के बिलासपुर में नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने को लेकर विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया।
यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड पश्चिमांचल के चेयरमैन ने जनपद में विद्युत चोरी रोकने के लिए चीफ इंजीनियर को जनपद का नोडल अधिकारी बनाया गया हैं। रविवार को नोडल अधिकारी बिजली घर पहुंच गए। यहां उन्होंने अधिशासी अभियंता बिलासपुर संजय सिंह, एसडीओ संजय सिंह, एसडीओ अशोकनगर गौरव सिंह आदि के साथ मीटिंग की। मीटिंग के दौरान नगर में बड़े पैमाने बिजली चोरी होने को लेकर नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों की जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित कर कहा कि नगर या ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी स्ट्रीट लाइटें लोगों के निजी आवास तथा प्रतिष्ठान पर लगी है। उनके कनेक्शन खंभों से काट दिए जाएं। स्ट्रीट लाइट केवल सरकारी खंभों पर ही लगाई जाएंगी। इसके बाद नोडल अधिकारी के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में बिजली चोरी को रोकने के लिए अभियान चलाया गया। कर्मचारियों द्वारा नगर के मोहल्ला शांति कालोनी और भट्टी टोला में अभियान चलाया। अभियान के दौरान लोगों में हड़कंप मचा रहा। नोडल अधिकारी ने उपभोक्ताओं से कहा कि जिनके मीटर घरों में लगे हैं वह अपने-अपने मीटरों को बाहर लगवा ले। अगर कोई भी उपभोक्ता विद्युत चोरी करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से विभाग को सहयोग करने का आह्वान किया। इस मौके पर अवर अभियंता शील कुमार बिलासपुर, अवर अभियंता खोंदलपुर विद्युत उप केंद्र नागर जी, लाइन मैन तेजपाल, इकबाल, महेंद्र कुमार, शानू खां, धर्मेंद्र कुमार, मुनव्वर अली, प्रकाश,रंजीत,अंतराम सहित आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
संजय कुमार सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड 4 बिलासपुर