बिलासपुर। नगर में टूटी सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। कई इलाकों की सड़कें बेहद खस्ताहाल है, जिनकी न ही नगर पालिका परिषद बिलासपुर सुध ले रही है और न ही अन्य विभाग की ओर से ठीक कराया जा रहा है। लोग उच्चाधिकारियों से सड़क को ठीक कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया। विभागीय अधिकारी पहले तो चुनाव में व्यस्त थे। इसके बाद भी रुके हुए विकास कार्यों पर काम शुरू नहीं हो पाया है। इस कारण टूटी सड़कें लोगों के लिए मुसीबत बनी हैं, जिनको ठीक कराए जाने के लिए प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
स्वार बस अड्डे से किड्जी स्कूल अस्पताल रोड तक पर गड्ढे बने मुसीबत बने हुए हैं
नगर में स्वार मार्ग पर गड्ढे मुसीबत बन गए हैं। पुलिस द्वारा जब भी रूट डायवर्ट किया जाता है तो बड़े छोटे वाहनों को यहीं से निकाला जाता है। टूटी सड़क की वजह से इस मार्ग पर हर समय धूल का गुबार उड़ता है। यहां के निवासी गुरजीत सिंह का कहना है कि पांच साल से भी अधिक समय से सड़क टूटी पड़ी है। पहले भी गड्ढे भरवाए गए थे, लेकिन एक माह बाद ही सड़क पहले जैसी हालत में पहुंच गई है
बब्बू पाड़ वाले से अनीता के घर तक सड़क का हाल खराब
अनीता के घर तक सड़क का बुरा हाल है। कई जगहों पर सड़क धस गई और कई जगहों पर गड्ढे हैं। इस कारण इस मार्ग आए दिन ई-रिक्शाएं भी पलटती रहती हैं। यहां के निवासी पम्मा का कहना है कि सड़क टूटी पड़ी हैं, जिस कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। एक माह पूर्व क्षेत्र के लोगों सड़क बनाए जाने की मांग नगर पालिका परिषद व डूडा के अधिकारियों से की थी, लेकिन कार्य आज तक शुरू नहीं हो पाया है।
जन औषधि केंद्र अस्पताल रोड से पम्मा के घर तक कई जगह टूटी पड़ी सड़क पर भी जगह-जगह गड्ढे हैं, लेकिन नगर पालिका परिषद व डूडा विभाग इनकी सुध नहीं ले रहा है। इस कारण नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है