बैठक कर किसानों ने फैक्ट्रियों से छोड़े जा रहे दूषित पानी को रोकने की मांग
बिलासपुर।फैक्ट्रियों से निकल रहे दूषित पानी की रोकथाम कराने को लेकर भाकियू महात्मा टिकैत ने बैठक कर मुद्दा उठाया।और समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार की दोपहर भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) की बैठक कैम्प कार्यालय पर आयोजित हुई।जिसमें संगठन के जिला महासचिव हरिशंकर यादव ने कहा कि क्षेत्र में चर्चित दो फैक्ट्रियों से निकल रहा दूषित पानी नहरो में होता हुआ आसपास के कई गांवों में पहुंच रहा है,और किसानों की फसलें इस दूषित पानी से नष्ट हो रही है,यह समस्या लंबे समय से है, परन्तु प्रबंध तंत्र इस और ध्यान नही दे रहा।उन्होंने कहा ही यह पानी लगातार छोटे-छोटे बच्चों, बुजुर्ग आदि में संक्रमण भी फेला रहा।आरोप है कि प्रबंध तंत्र इस पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही करा रहा।शिकायत के बावजूद भी कोई सुनवाई न होना प्रबंध तंत्र को बड़े हादसे का इंतजार है।उन्होंने कहा दोनों ही फैक्ट्रियों के आसपास दर्जनों गांव इस दूषित पानी से प्रभावित हैं।उन्होंने चेतावनी दी यदि प्रबंध तंत्र ने इस समस्या का समाधान नही कराया तो,उनका संगठन जल्द ही आंदोलन के लिए बाध्य होगा।इस मौकें पर जसविंदर सिंह,खुशहाली राम,नन्हें खां, राजपाल,सुरेश सैनी, मुरारीलाल,राजू,रहीस अहमद,शरीफ अहमद, मोहम्मद हसीन,राशिद मियां, श्रीपाल,रामपाल,तहार सिंह आदि मौजूद रहे।

