बीडीओ पर कमीशन मांगने का लगाया आरोप, आक्रोश
– ग्राम प्रधानों ने बीडीओ बिलासपुर पर लगाए भ्रष्ट्राचार के आरोप
– बीडीओ कार्यालय बना दलालों का अड्डा
बिलासपुर : बिलासपुर विकास खंड के कई ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि बीडीओ द्वारा मनरेगा के कार्य को तकनीकी सहायक व पंचायत सचिवों के माध्यम बनाकर ग्राम प्रधानों के ऊपर पक्का कार्य पर 13 फीसद व कच्चा मिट्टी कार्य पर 10 फीसद देने का नाजायज दबाव बनाया जा रहा है।
प्रधानों ने आरोप लगाया कि कमीशन न देने की स्थिति में मास्टर रोल को शून्य व उपस्थितिकरण कई श्रमिकों का किया जा रहा है। ब्लाक के ज्यादातर गांवों में श्रमिकों द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान नहीं मिलने से श्रमिक प्रतिदिन हम लोगों के दरवाजे पर पहुंचकर गलत बातें बोल रहे हैं। ऐसी सूरत में हम सभी ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि आज से मनरेगा का कार्य करवाने में असमर्थ है। साथ ही प्रधानों ने बिलासपुर ब्लाक के भ्रष्ट खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार को हटाने की मांग की है। क्षेत्र के अधिकतर ग्राम प्रधानों ने आरोप लगाया कि कुछ चाटुकार ग्राम प्रधान अधिकतर समय खंड विकास अधिकारी के पास बैठकर कमीशनखोरी का काम करते हैं । जो ग्राम प्रधान अथवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमीशन नहीं देते उनके कार्य वर्षों के लिए लटका दिए जाते हैं ।
एक ग्राम प्रधान ने हमारे संवाददाता को बताया कि मनरेगा के तहत पक्के कार्य का मैटेरियल कॉस्ट के पैसा पिछले 9 माह से नहीं दिया है । जब तक कमीशन या रिश्वत नहीं दी जाएगी पैसा रिलीज नहीं होगा । जिससे ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं
भ्रष्ट्राचार एवम् पर्यावरण संगठन के अध्यक्ष ने ग्राम विकास आयुक्त को ईमेल भेजकर बिलासपुर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी के कार्यकाल में हुए कार्यों की जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से करवाने की मांग की है ।इधर विश्व हिंदू महासंघ बिलासपुर तहसील अध्यक्ष ने योगी आदित्यनाथ जी मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर उक्त बीडीओ के भ्रष्ट्राचार आचरण की जांच करवाने का अनुरोध किया है ।