सैनी 17 को लेंगे पद व गोपनीयता की शपथ
सीएम पद की शपथ लेने से पहले मां कामाख्या का लिया आशीर्वाद
हरियाणा में भाजपा की जीत के बाद अब फिर से नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। हरियाणा के नए सीएम और राज्य मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह पर सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने कहा है कि नायब का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे है। इस बीच सैनी पत्नी सुमन सैनी के साथ असम के मां कामाख्या का दर्शन करने पहुंचे। मैं चुनाव से पहले आया था और अब चुनाव के बाद मैं उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना करने आया हूं। हरियाणा के लोग स्वस्थ रहें।
उमर कल लेंगे सीएम पद की शपथ
16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर की नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा। उमर अब्दुल्ला सीएम पद की शपथ लेंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने समारोह के लिए 16 अक्टूबर की सुबह 11.30 बजे का समय तय किया है। उपराज्यपाल की तरफ से उमर को जारी चिट्ठी में उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया गया है।