नगर पालिका परिषद बिलासपुर के 25 वार्डो में चलाया सफाई अभियान
– नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्रक मित्तल ने वार्डों की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया
बिलासपुर: सरकार के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के सपने को अमलीजामा पहनाने के लिए नगर पालिका परिषद ने कमर कस ली है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बिलासपुर ने नगर के सभी वार्डों में बुधवार को सफाई अभियान चलाया। नालों की सफाई के लिए जेसीबी चली। मंशा है कि त्यौहारों से पहले नगर की किसी भी गली-मोहल्ले में कूड़े के ढेर नजर नहीं आने चाहिए।
प्रशासन के आला अधिकारियों ने संबंधितों को अपने-अपने क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त बनाने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत नगर पालिका, नगर पंचायत व ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारियों की टीमें जनपद को स्वच्छ बनाने में जुटी हुई हैं। बुधवार को नगर के सभी 25 वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर हटाए गए। नाले-नालियों से गंदगी उठा कर फेंकी गई। नालों की सफाई और कूड़ो के ढेर उठाने के लिए जेसीबी तक लगाई गई।
नगर पालिका परिषद बिलासपुर के अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि नगर में जलभराव की समस्या अधिक है इससे निपटने के लिए नालों की सफाई नियमित होनी चाहिए। इसके लिए 24 सफाई कर्मियों की टीम बनाई गई है। इसके अलावा सभी सफाई कर्मचारी अपने-अपने वार्ड व क्षेत्र में नियमित सफाई करेंगे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पालिका की नई फागिंग मशीनें खरीदी गई हैं ,नियमित फागिंग के आदेश दिए गए जिससे मच्छरों का प्रकोप न हो सके।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्रक मित्तल ने आज अपनी साइकिल से वार्डों में औचक निरीक्षण किया ओर सफाई व्यवस्था को देखा । नालियों में कूड़ा पॉलिथिन देखकर उन्होंने आम जनता से अपील की वह नाली में कूड़ा करकट एवम् पॉलिथीन न डालें ।
आज उन्होंने वार्डों में प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया जिसके लिए उन्होंने पालिका कर्मियों को निर्देश दिए की किसी भी जगह अंधेरा नजर नहीं आना चाहिए । 1000 हजार से ज्यादा एलईडी लाइट का स्टॉक का टेंडर हो चुका जो जल्द हमें मिल जाएगा।