बिलासपुर में नवनिर्मित पुलिस चौकी का एसपी ने किया उद्घाटन
बिलासपुर: शनिवार दोपहर मुख्य चौराहे के पास नवनिर्मित पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने किया। साथ ही चौकी परिसर में नवरात्रि पर्व पर एसपी रामपुर, पालिका अध्यक्ष चित्रक मित्तल एवम प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के अध्यक्ष द्वारा शुभ वृक्ष परिजात का पौधा का रोपित किया गया।
उद्घाटन समारोह में एसपी राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि पहले पुलिस चौकी मुख्य चौराहे पर बनी थी। यह भाखड़ा पुल पर जर्जर हालत में थी। सालों से पुलिस चौकी में तैनात इंचार्ज ने इस पर ध्यान नहीं दिया। एक साल पूर्व एसएसआई प्रशांत कुमार शर्मा को चौकी इंचार्ज बनाया गया। चौकी की जर्जर हालत देख एसएसआई ने जानकारी की। बताया गया कि मुख्य चौराहे पर ही पुलिस चौकी के लिए जगह ढूंढी गई। चौकी इंचार्ज प्रशांत कुमार शर्मा ने जनसहयोग से चौकी का निर्माण कार्य शुरू कराया। मात्र तीन माह में चौकी की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गयी है। शनिवार दोपहर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी, एडिशनल एसपी,पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर एवम नगर पालिका परिषद बिलासपुर अध्यक्ष चित्रक मित्तल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। एसपी राजेश कुमार द्विवेदी ने पुलिस चौकी बनने में में जिन जिन लोगों ने सहयोग दिया है उनका धन्यवाद दिया। एसपी ने बताया कि चौकी पर सभी आत्धुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। आज सभी की मेहनत से नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन हुआ है। अब घटनास्थल पर पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और पुलिस आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। उन्होंने जनता से अपील भी की है कि बिलासपुर नगर व आसपास के क्षेत्र में नशीले पदार्थ व शराब मदिरा का सेवन या लकड़ी कटान का कार्य करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। साथ ही उन्होंने बिलासपुर की जनता को धन्यवाद दिया कि आप्रेशन तिरिनेत्र में बिलासपुर को प्रथम स्थान मिला है।अब सभी अपने अपने प्रतिष्ठानों पर साइन बोर्ड लगा दें कि “आप कैमरे की निगरानी में हैं।”
आप सभी व्यक्तिगत रूप से भी मुझे सूचना दी जा सकती है। जो भी व्यक्ति नशीला पदार्थ या जहरीली शराब बेचता मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भी विचार रखे।
समारोह में,एडिशनल एसपी संसार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी,थानाध्यक्ष नवाब सिंह चौकी इंचार्ज प्रशांत कुमार शर्मा,प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के अध्यक्ष जयदीप गुप्ता,नज़ीर दूला खां शंकर गुप्ता,नितिन गर्ग,अली अहमद,कुलविंदर सिंह मान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री धन्नू मल बंसल, सुदर्शन मदान, जोगपाल सिंह शिव देव शौरी भाजपा महिला मोर्चा की किरन कौर मधु बाला गुगलानी ब्लॉक प्रमुख कुलवंत औलख केबल नेटवर्क के संजय खुराना आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। एसपी रामपुर द्वारा कुछ गणमान्य नागरिकों को उनके विशेष योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम सफल संचालन पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलासपुर रवि खोखर ने किया।