थानाध्यक्ष मिलक खानम द्वारा ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड का निवासी 25 हजार रूपये के ईनामी को गिरफ्तार कर जेला भेजा गया।

मिलक खानम (स्वार रामपुर) आज दिनांक 31.12.22 को समय 08.45 बजे थानाध्यक्ष मिलक खानम के के मिश्र द्वारा मु0अ0सं0 120/2022 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट के वांछित व 25000/- रूपये के ईनामी अभियुक्त गुलफाम उर्फ अरमान पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम मोदीपुर थाना गदरपुर जिला उधमसिंहनगर (उत्तराखण्ड) को पदमपुर तिराहा से 100 कदम गदरपुर की ओर जाने वाले रास्ते से मय एक अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 145/2022 धारा 3/25 A ACT. पंजीकृत किया गया। अभियुक्त मोटर साईकिल चोरी करने का शातिर अपराधी है जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से ही मोटर साईकिल चोरी के अपराध में कमी आयेगी । अभि० को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।