जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या किशोर मिश्र की उपस्थिति में तहसील सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस दौरान विभागों से संबंधित 17 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 04 का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित कराया गया।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर पूर्व में आयोजित समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के समाधान की स्थिति जानने के लिए शिकायत रजिस्टर में से रैंडम तरीके से 03 शिकायतकर्ताओं को फोन मिलाया और उनसे शिकायत के समाधान होने के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले नालापार रामपुर के शिकायतकर्ता रईस लड्डन से फोन पर बात करके उनकी विद्युत बिल संबंधी शिकायत के समाधान होने के बारे में जानकारी ली। ग्राम लालपुर कुंदन पट्टी के शिकायतकर्ता गुलफाम से मेड़ विवाद के समाधान होने तथा ग्राम सनइया अहमद के मोहम्मद इस्लाम से ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत के निस्तारित होने के बारे में पूंछा।
सभी ने अपनी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित होने की पुष्टि की।
जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मौजूद सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं और शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
जनसुनवाई, संपूर्ण समाधान दिवस या आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के समाधान के दौरान समयबद्धता के साथ-साथ गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
तहसील शाहबाद में मुख्य विकास अधिकारी श्री नंदकिशोर कलाल की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त 15 शिकायतों में से 04 का मौके पर निस्तारण, तहसील मिलक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री हेम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त 26 शिकायतों में से 6 का मौके पर निस्तारण, तहसील टांडा में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री लालता प्रसाद शाक्य की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त 19 शिकायतों में से 03 का मौके पर निस्तारण, तहसील बिलासपुर में एसडीएम श्री हिमांशु उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त 28 शिकायतों में से 05 का मौके पर निस्तारण तथा तहसील स्वार में एसडीएम श्री अमन देओल की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त 27 शिकायतों में से 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित कराया गया।