*जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा की टीम ने खरसौल में की छापेमारी, खाद्य पदार्थों के लिए नमूने।*
*प्रतिष्ठान पर गंदगी मिलने पर जारी किया सुधार नोटिस*
आम जनमानस को शुद्ध व सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य सुनील कुमार शर्मा द्वारा सचल दल के माध्यम से नन्हे की शाहबाद बिलारी मार्ग पर ग्राम खरसौल स्थित मिठाई की दुकान का निरीक्षण खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम के माध्यम से कराया गया। खाद्य पदार्थ छेना, रसगुल्ला व बेसन के लड्डू के नमूना संग्रहित कर नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। मौके पर साफ सफाई बेहतर नहीं होने पर इस कारोबारी को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत सुधार सूचना नोटिस भी जारी की गई। उन्होंने बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत मिलावट की प्रकृति के अनुसार सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शुक्ला व अशोक कुमार सम्मिलित थे।