रामपुर । माननीय मुख्यमंत्री जी के 01 जनवरी 2022 को रठौडा में प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी सुश्री गजल भारद्वाज ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड एवं रठौड़ा मंदिर के निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत की निर्देशित किया कि वे मार्ग के किनारे स्थित तालाब की सफाई व्यवस्था एवं मंदिर परिसर में जरूरी सौन्दर्यीकरण कार्य कराएं। जिला पंचायत राज अधिकारी सफाई कर्मियों की टीम लगाकर कार्यक्रम स्थल और मार्ग के किनारे सफाई कार्य बेहतर कराएं।
अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि हैलीपेड पर मानक के अनुरूप सभी कार्य ससमय पूर्ण हो जाएं और जनसभा स्थल पर समतलीकरण कार्य भी यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंधन के बारे में भी उन्होंने सीओ और इंस्पेक्टर से बातचीत की।
आमजन की सुविधा के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ स्वच्छ पेयजल और मोबाइल टॉयलेट की उपलब्धता हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मिलक को निर्देश दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री लालता प्रसाद शाक्य, उप जिलाधिकारी मिलक श्री राजेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।