*बिजनौर डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन*
*जिले में अनेक अनछुए गंतव्यों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा-डीएम बिजनौर*
बिजनौर। बिजनौर डीएम अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार के शाम 5 बजे कैम्प कार्यालय कक्ष में पर्यटन कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने कहा कि जिले में अनेक अनछुए गंतव्यों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पर्यटन से संबंधित संचालित कार्याें का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कार्य योजना को पूर्ण गुणवत्ता के साथ धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटन स्थलों के आसपास गुणवत्तापूर्ण और आधारभूत सुविधाओं का विकास करना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर, पर्यटक स्थलों तक पहुंच के लिए बेहतर आवागमन की सुविधाएं विकसित करनी होगी। उन्होंने पर्यटन का समग्र विकास करने हेतु पर्यटन विभाग के साथ ही अन्य विभागों के संयुक्त प्रयासों से काम किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।उन्होंने समीक्षा करते हुए पाया कि पर्यटन से संबंधित आरईएस विभाग द्वारा सभी परियोजनाएं पूर्ण कर संबंधित विभाग को हैण्डओवर करा दी गई हैं, जबकि कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा दो कार्य प्रगति पर हैं तथा तीन कार्याें के लिए टेण्डर प्रक्रिया पूरी होने वाली है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि टेण्डर प्रक्रिया जल्द पूरी करा कर कार्य शुरू कराएं। उन्होंने जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पौराणिक स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित करने के प्रयास को अनवरत एवं सुचारू रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बिजनौर में पर्यटकों की रूची के लिए वन्य जीव एवं सम्पदा, ऐतिहासिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थान पर्याप्त संख्या में मौजूद हैं।
उन्होंने जिले के मुख्य मार्गाे पर आवश्यकतानुसार भूमि की उपलब्धता एवं पर्यटन विभाग के विभिन्न कार्याे के लिए भूमि की आवश्यकता की भी समीक्षा की। उन्होंने अमानगढ़ टाईगर रेंज, पीली डेम, विदुर कुटी, कण्व आश्रम आदि स्थलों को विकसित करने के लिए बनाई गई कार्ययोजना की बुकलेट का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना, राज्य सेक्टर योजना, पर्यटन विभाग की वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित राज्य योजना, पर्यटन विभाग की ईको टूरिज्म के तहत प्रस्तावित योजनाओं सहित अन्य बिंदुओं की भी अब तक की गई प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री लक्ष्मी देवी, डिप्टी कलेक्टर जयेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी रिजवान अहमद, अधिशासी अभियंता आरईएस दोस्त मुहम्मद, जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव, सहायक जिला पर्यटन अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।