खरगोन में तीन खेतों में 3.91 किलो गांजा जब्ब : दो आरोपी गिरफ्तार, मिर्च के बीच गांजा ऊंगा कर रात में कर रहा था रखवाली
रिपोर्ट दिग्विजय सिंह खरगोन। पुलिस ने जिले में तीन स्थानों पर अवैध गांजे की खेती पड़ी है दो मामले भेड़िया और एक बिस्टान की है। पुलिस ने तीनों जगह से 1116 हर गांजे के तीन क्विंटल 91 किलो 400 ग्राम वजनी पौधे जब तक किए गए हैं। इन जब तक गंजे की बाजार कीमत 13 लाख 32 हजार रुपए बताई गई है तीनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने तीनों मामलों में पुलिस टीम को ?5000 का इनाम देने की घोषणा की है मामले का खुलासा करते हुए एसपी धर्मराज मीणा ने मीडिया को बताया कि कार्रवाई के लिए पुलिस लाइन से टीम भेजी गई थी। पुलिस अभी इस बात की इन्वेस्टीगेशन कर रही है कि इन लोगों ने किसके कहने पर इतने पैमाने पर गांजे के पौधे लगाए। और इनका कहां पर सप्लाई किया जाना था।
फसल में लगे थे पौधे
बेड़िया थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पीपरखेड़ी का 24 वर्षीय अनिल पिता नरसिंह भिलाला मिर्च फसल के बीच अवैध रूप से गांजा फसल की खेती कर रहा था। उसके खेत से 61 किलोग्राम वजन 105 हरे पौधे पाए गए हैं। मुकदमा अपराध संख्या 218 / 24 और धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। दूसरा खेत – बाल्या में अवैध गांजे की फसल की रखवाली कर रहा था आरोपी पुलिस ने बाल्या गांव में छापा मारा तो 45 वर्ष पठान पिता सेकरिया अपने मे अवैध गांजे की फसल की रखवाली कर रहा था।
पहले खेत पीपरखेडी मिर्च में
PS.
उसके खेत से 271 किलो गांजा और 921 हरे पौधे जब्त किए। मुकदमा अपराध संख्या 219 / 24 धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। तीसरा खेत – आवली में 90 हरे पौधे मिले बिस्टान थाना पुलिस ने ग्राम आवली में माणक चंद पिता प्रकाश पाटिल के खेत की घेराबंदी कर छापेमारी करते हुए अवैध गांजे के 90 हरे पौधे जब्त किए है। जिसका वजन 59.400 किलोग्राम और कीमत लगभग 2 लाख 97 हजार रुपए आंका गया है। बिस्टान थाना पर अपराध क्रमांक 282 / 24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।