*प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु 24 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन*
जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मुन्नी अली ने बताया कि राजकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त / उ०मा०वि०/ इण्टर कालेज जनपद-रामपुर में अध्ययनरत (पाँच वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से अधिक नहीं) योग्य छात्र/छात्राओं को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की उचित श्रेणियों में नामांकन कराये जाने हेतु प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु छात्र/छात्राओं से वेब पोर्टल http://awards. gov.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र माँगे गये हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में समस्त राजकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त / उ०मा०वि० / इण्टर कालेज में अध्ययनरत (पाँच वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से अधिक नहीं) योग्य छात्र/छात्राएं इन श्रेणियों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु नामांकन विभागीय वेबसाइट पर 24 जुलाई, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।