लखीमपुर खीरी।
नम आंखों से ताजियादारो ने दी विदाई।
सुरक्षा की द्रष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा।
एस डी एम क्षेत्राधिकारी रहे भ्रमणशील।
धौरहरा खीरी
क्षेत्र में चल रहे मोहर्रम मेले के बाद ताजिया सुपुर्दगे खाक होने हैं। खमरिया थाना पुलिस ईसानगर पुलिस, धौरहरा शारदानगर व पढ़ुआ थाना क्षेत्रों में पुलिस व पी ए सी की मौजूदगी में ताजियादारो का मेला संपन्न हुआ। समाचार प्रेषण तक क्षेत्र में सभी जगहों पर शान्ति से मातमी जुलूस निकाला गया व ताजिया सुपुर्दगे खाक हो गए।
क्षेत्र के ईसानगर थाना क्षेत्र में हसनपुर कटौली ईसानगर, काजीपुर आदि गांवों व खमरिया के समैसा आदि गांवों व धौरहरा के सिसैया आदि व पढ़ुआ के अभयपुर रमियाबेहढ व शारदानगर के मल्लबेहढ टहारा आदि गांवों में पुलिस व पी ए सी की मौजूदगी में ताजिया सुपुर्दगे खाक किये गये इस मौके पर एस डी एम धौरहरा राजेश कुमार क्षेत्राधिकारी धौरहरा प्रीतम पाल सिंह तहसीलदार आदित्य विशाल नायब तहसीलदार बीरेंद्र यादव व नायब तहसीलदार शंशाक शेखर मिश्रा समस्त उप निरीक्षक व चौकी प्रभारी गण अपने अपने क्षेत्रों में मुस्तैद दिखाई दिए।