*समस्त राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त एवं संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत प्रधानचार्य / अध्यापक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार हेतु 21 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन*
जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मुन्ने अली ने बताया कि राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त एवं संस्कृत विद्यालयों/उ०मा०वि०/ इण्टर कालेज जनपद-रामपुर में कार्यरत प्रधानाचार्य / शिक्षकों से भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार हेतु शिक्षकों द्वारा वेब पोर्टल http://nationalawardstoteachers. education. gov.in पर ऑनलाइन 15 जुलाई, 2024 तक आवेदन पत्र माँगे गये थे, आवेदन की तिथि में विस्तार करते हुये 21 जुलाई, 2024 अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी है।
उन्होंने बताया कि जनपद में समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त एवं संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत इच्छुक प्रधानचार्य / अध्यापक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार हेतु विभागीय वेबसाइट पर 21 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।