डीएम ने की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जन सुनवाई में ई श्रेणी आने पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाये।
उन्होंने जन सुनवाई में ई ग्रेड में रहने वाले विभागीय अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि और सी और डी ग्रेड में रहने वाले विभागों को कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय पोर्टल पर कार्य प्रगति की फीडिंग का कार्य ससमय कराया जाये। ग्रेडिंग में सुधार के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जाये। समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप पात्रों को लाभान्वित कराया जाये। पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत आवेदनों को लंबित न रखा जाये। विभागीय योजना के सम्बन्ध में पूरी जानकारी न होने पर उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे