नेशनल पुलिस न्यूज रामपुर। हाईवे जाम कर धरना दे रहे किसानों को समर्थन देने पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला। सोमवार को रामपुर में अंबेडकर पार्क के सामने किसानों ने एनएच 24 जाम कर सरकार से किसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग की उनकी इस मांग में आम आदमी पार्टी की जिला इकाई और महिला विंग के कार्यकर्ताओं के साथ फैसल लाला ने धरना स्थल पर पहुंचकर मांग कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया, लगभग 2 घंटे तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेतागण धरना स्थल पर जमे रहे उन्होंने किसानों के साथ हाईवे पर ही खाना खाया और हर तरीके से उनको समर्थन का ऐलान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अंसार अहमद, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव आसिफ मियां, महिला विंग की जिलाध्यक्ष नरगिस खान, ज़िला महासचिव जुल्फेकार तुर्क, शहर अध्यक्ष बिलाल खान, छात्र विंग ज़िला अध्यक्ष रय्यान खान, वयापार प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष सलमान फ़ौजी, समीना बी, फ़ायज़ा बी, शाहीन बी, मेसरा बी, महबूब जहाँ, नग़मा खान, विमल राजपूत, भानू मलिक, अब्दुल समद, मतीन मियां, मौ. फुरकान, मौ. ज़फ़र, फ़ैसल मियां, अंसब नज़ील, शाकिर हुसैन, आदित्य शर्मा, महेश सैनी आदि लोग मौजूद रहे।