बिलासपुर में पराली न जलाने की जागरूकता को लेकर एसडीएम ने की ग्राम प्रधानों संग बैठक ।

– एसडीएम ने किसानों से कहा हम पराली जलाने वाले किसानों पर निगरानी कर रहे हैं
बिलासपुर। पराली न जलाने की जागरूकता को लेकर एसडीएम ने की ग्राम प्रधानों संग बैठक की ।
शासन की ओर से लगातार किसानों से अपने खेतों में धान के अवशेष (पराली) न जलाने की लगातार अपील की जा रही है। इसके बाबजूद किसान अपने खेतों में पराली जलाने से बाज नही आ रहे है। गुरुवार को खण्ड विकास सभागार में एसडीएम बिलासपुर मयंक गोस्वामी व खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की बैठक ली। जिसमे उन्होंने ग्राम प्रधानों से प्रत्येक गांव में किसानों द्वारा अपने खेतों में धान के अवशेष पराली न जलाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। प्रधानों संग पराली न जलाने को लेकर बैठक करते एसडीएम बिलासपुर मयंक गोस्वामी उन्होंने मौजूद ग्राम प्रधानों से अपने गांव मे लगे लाऊड स्पीकरों के द्वारा गांव के किसानों को धान की पराली में आग न लगाने के लिए ऐलान करने को भी कहा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कोई किसान अपने खेत मे पराली जलाते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी। शासन प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सख्त निर्देशों एवं लगाए जा रहे जुर्माने की सूचना से किसानों में हड़कंप मच गया है।एसडीएम मयंक गोस्वामी ने बताया कि क्षेत्र में किसानों से पराली न जलाने की लगातार अपील की जा रही है। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई समेत जुर्माने की रकम वसूल की जाएगी।
एसडीएम ने बताया कि हम सेटेलाइट से निगरानी कर रहे हैं । यदि किसी भी किसान ने पराली जलाई तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम पराली के डिस्पोजल अथवा कम्पोस्ट खाद बनाने की तकनीक का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।