एनसीआर के जीएम ने किया कवच सिस्टम का ट्रायल
मथुरा।उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने आज मथुरा और पलवल के बीच वंदे भारत ट्रेनल में ह्यकवचह्न परीक्षण का निरीक्षण किया। वे उसकी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कवच सिस्टम ट्रायल के लिए वंदे भारत ट्रेन से उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी दोपहर करीब 2 बजे मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 का निरीक्षण करते हुए प्लेटफार्म नंबर 8 पर पहुंचे। यहां से वे टीम के साथ वंदे भारत ट्रेन में बैठकर पलवल के लिए रवाना हो गए। जंक्शन से पलवल तक कर सिस्टम का ट्रायल किया गया।