रामपुर में उद्योगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग तेज: आईआईए ने रखीं समस्याएं, एमडी ने दिए कड़े निर्देश
रामपुर। विकास भवन सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक में उद्योग जगत और विद्युत विभाग आमने- सामने आए। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन रामपुर दौरे पर पहुंचीं और आईआईए (इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की ओर से उठाई गई मांगों व शिकायतों पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में आईआईए चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने बिजली आपूर्ति से जुड़ी गंभीर समस्याओं को प्रमुखता से रखा। उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली को सुस्त बताते हुए कहा कि अधिकारी काम के महत्व को गंभीरता से नहीं लेते, उनकी गति बेहद धीमी है।
उन्होंने खासतौर पर उद्योगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति न मिलने, बार-बार ट्रिपिंग, रोस्टिंग और अनियमित कटौती जैसे मुद्दे उठाए। बरेली रोड, भमरब्बा रोड और बिलासपुर क्षेत्र की इंडस्ट्री को सबसे अधिक पीड़ित बताया। वहीं, होटल इंडस्ट्री को “उद्योग” घोषित किए जाने के बावजूद उनसे वाणिज्यिक दरों पर बिजली चार्ज करने की समस्या भी सामने रखी।
बैठक में कई उद्योगपतियों ने भी अपनी समस्याएं साझा कीं। स्वाति मेंथोल से एस.के. गुप्ता, शशिकांता मेटल कास्ट से श्रीराम कुमार अग्रवाल, जीरो फुटप्रिंट से अनुराग अग्रवाल, सतेंद्र पारुथी और विमल मिश्रा ने अपने-अपने मुद्दे विस्तार से बताए।
प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने और समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।
इस मौके पर विभाग की ओर से डायरेक्टर टेक्निकल एन.के. मिश्रा, डायरेक्टर कमर्शियल संजय जैन समेत प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, आईआईए से वाइस चेयरमैन मनोज गुप्ता, सचिव मनोज गर्ग, व्यापार मंडल से शैलेन्द्र शर्मा, संदीप सोनी और मेहुल अग्रवाल भी बैठक में उपस्थित रहे।

