एसपी ने बेहतरीन कार्य करने वालों की थपथपाई पीठ यूपी प्रभारी शराफत हुसैन
हरदोई। स्वर्ण जयंती सभागार में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने क्षेत्राधिकारिओं, थाना प्रभारियों व थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें एसपी ने बेहतरीन कार्य करने वालों की पीठ थपथपाई तो वहीं कुछ थाना अध्यक्षों को कड़ी फटकार लगाते हुए आगे सुधारने के आदेश दिए।
समीक्षा मीटिंग के दौरान एसपी सभी बीट प्रभारी थाना प्रभारी को आदेश दिया कि आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति व्यवस्था और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अपराधियों पर कठोर कार्रवाई और निगरानी की जाए साथ ही रात्रि को सभी थाना प्रभारी स्वयं अपने क्षेत्र में निकालकर भ्रमण करें और जनता का भरोसा जीते हैं अपराध पर अंकुश लगाए सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करना है कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।