साइबर फ्राड में जागरूकता ही बचाव, सतर्क रहकर अपना पैसा बचाए : एसपी लोकेंद्र सिंह
उप संपादक डॉ कुलदीप कुमार गुप्ता
हिसार। हरियाणा पुलिस महानि देशक श्री शत्रुजीत कपूर (आई पीएस) के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर प्रदेशवासियों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर एडवाइजरी जारी करने के अतिरिक्त स्कूलों, कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही गावों, कॉलोनियों इत्यादी स्थानों पर आमजन को जानकारी देकर साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह ने साइबर अपराध के बारे में पुनः जागरूक करते हुए बताया कि आज की डिजिटल दुनिया में जैसे-2 तकनीकी बढ़ती जा रही है इसी के साथ साइबर अपराधी भी अलग-2 तरीके अपनाकर लोगों के साथ साइबर
धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसे अपराधियों से बचनें के लिए खुद को जागरुक व सावधान रखनें की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि साइबर ठग आजकल लोगों को ऑनलाइन लोन दिलवाने के झांसे में लेकर ठगी की वारदातों
को अंजाम दे रहे है। इससे सतर्क रहने की जरूरत है। आमजन को साइबर अपराधों से बचानें हेतु पानीपत पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगातार जागरुक किया जा रहा है। साइबर अपराध से संबंधित निम्नलिखित बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है; फोन में प्राप्त ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी किसी अंजान व्यक्ति के साथ सांझा
ना करें, ना ही किसी फोन में प्राप्त किसी अंजान लिंक इत्यादि पर क्लीक करें और सोशल मीडिया (फेसबुक तथा इंसटाग्राम) पर प्राइवेसी सिक्योरिटी लगाकर रखे।- अकाउंट का मजबुत पासवर्ड बनाये और समय-2 पर बदलते रहें-हर किसी एप्लिकेशन से लोन नहीं लेना चाहिए और लोन लेने से पहले सभी शर्तों को पढ़ना चाहिए क्योंकि लोन अप्रूवल करवाने के लिए एप्लीकेशन इंस्टॉल करवा कर हैकर आपके फोन का सारा डाटा चुरा लेते हैं इन चीजों को ध्यान में रखना चाहिए। अगर आप ऑनलाइन किसी एप से लोन ले रहे हैं तो सावधान रहें. क्योंकि पहले ये एप चंद मिनट में ऑनलाइन लोन देते हैं और लोन अप्रूवल करवाने के नाम पर एप्लीकेशन इंस्टॉल करवा कर फोन हैक कर लेते हैं। इसके बाद फोन से सभी निजी डेटा भी चुरा लेते हैं। उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ जाती है। मनी ट्रांसफर एपलि- केशन (गुगल पे. फोन पे.) इत्यादि सभी को सावधान पूर्वक प्रयोग

