फर्जी अंकपत्र से चिकित्सक का पंजीकरण कराने में रामपुर के दो युवक लखनऊ में गिरफ्तार
रामपुर । बीएएमएस के फर्जी अंकपत्र से चिकित्सक का पंजीकरण कराने की कोशिश में दो जालसाजों को लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आयुर्वेद तथा यूनानी तिब्बती चिकित्सा पद्धति बोर्ड के रजिस्ट्रार डॉ. अखिलेश कुमार वर्मा ने केस दर्ज कराया था।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में रामपुर के खोद निवासी फुरकान अली और पिपलिया गोपाल का नरेंद्र कुमार शामिल हैं। दोनों ने धनवंतरि भवन स्थित कार्यालय में चिकित्सक पंजीकरण के लिए आवेदन किया था।
दोनों ने जो प्रमाण पत्र और अंक पत्र लगाये थे। उनकी जांच कराई गई। दोनों ने अपने रजिस्ट्रेशन के लिए हिमालियन आयुर्वेद कॉलेज श्यामपुर ऋषिकेश की बीएएमएस की फर्जी अंक तालिका लगाई थी।
बोर्ड ने इसकी जांच कराई तो संस्थान ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इन दोनों नाम के किसी भी छात्र ने संस्थान से पढ़ाई नहीं की। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों को कार्यालय बुलाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार करते हुए बुधवार को जेल भेज दिया।
ज्ञातव्य है कि नरेंद्र कुमार अपने को एमबीबीएस चिकित्सक बताता है । इसने एस.के अस्पताल अजीतपुर रामपुर में इसी आधार पर अपना पंजीयन सीएमओ कार्यालय में करवा रखा है । इसके अतरिक्त अपनी फर्जी डिग्री कई जगह किराए पर भी दे रखी है । इसका एक साइन बोर्ड बेगमाबाद बिलासपुर में एक झोलाछाप चिकित्सक ने लगा रखा है