घाटी में फिर जीवित हुआ लोकतंत्र : अमित शाह
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों में नेशनल कॉन्फ्रेंस- कांग्रेस गठबंधन सरकार का सरकार बनाना तय हो गया है। इस केंद्र शासित प्रदेश में 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव कराए गए। तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य से अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था। जम्मू-कश्मीर में भाजपा को 29 सीटें मिली हैं।
–
जम्मू-कश्मीर के नजीतों पर गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट सामने आया है। अमित शाह ने एक्स पर लिखा, मुझे अत्यंत हर्ष है कि 80 के दशक से आतंकवाद के आने के
बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर की जनता ने इतना पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव देखा और बढ़- चढ़कर चुनाव में हिस्सा लिया। इन सफल और ऐतिहासिक चुनावों के लिए मैं चुनाव आयोग, जम्मू- कश्मीर प्रशासन, सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर की जनता को हृदय से बधाई देता हूँ।