रामपुर । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित कराने के दृष्टिकोण से विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम अधिकारी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, उपायुक्त उद्योग, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा, जिला पूर्ति अधिकारी, और ड्रग इंस्पेक्टर के साथ साथ प्रमुख शैफ की बैठक आयोजित हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक बनाने के लिए सभी की सामूहिक भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है।
सभी प्रतिष्ठानों और दुकानों पर मतदाता जागरूकता मुहर का प्रयोग कराने के लिए कहा।
उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री संदीप सोनी ने कहा कि वे मतदाता जागरूकता पर आधारित पंपलेट का भी आम जन में वितरण कराएंगे ताकि आगामी मतदान दिवस में अधिकतम लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी गैस एजेंसी और पेट्रोल पंपों पर मतदाता जागरूकता पर आधारित होल्डिंग्स की स्थापना कराई जाए साथ ही होम डिलीवरी वाले उत्पादों पर भी जागरूकता विषयक स्टीकर का प्रयोग होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वाहनों पर स्टीकर लगाए जाएं।
03 फरवरी तक सभी विभागीय अधिकारी और व्यापार मंडल के प्रतिनिधि गण अपने स्तर से तैयारियां पूर्ण कर लें।
जागरूकता संबंधी इन सभी गतिविधियों का शुभारंभ 03 फरवरी 2022 को किया जाएगा।
निःशुल्क प्रकाशनार्थ
जिला सूचना अधिकारी, रामपुर