बिलासपुर क्षेत्र के गांव गांव बिक रही नकली बियर और शराब
– आबकारी विभाग व बिलासपुर क्षेत्र के आबकारी निरिक्षक की मिलीभगत से हो रहा है अवैध कारोबार
बिलासपुर। इन दिनों आबकारी विभाग की सुस्ती से गांव गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री जारी रही है। देसी शराब से लेकर बियर, अंग्रेजी शराब तक गांव के किराने की दुकानों पर उपलब्ध है। नकली शराब भी धड़ल्ले से बेची जा रही है। आबकारी विभाग की मिलीभगत से यह कारोबार फल फूल रहा है।बड़े पैमाने पर यूपी और उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में नकली बियर व अंग्रेजी शराब बनायी जा रही है। बाकायदा असली की तरह पैकिंग वाली यह शराब नगर व ग्रामीण इलाकों की किराना दुकानों पर उपलब्ध है। आबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की सांठगाांठ से यह शराब बेची जा रही है। अधिक लाभ के कारण ठाबों व उसके आस पास दुकानों पर मिलना साधारण बात है। आबकारी विभाग के समक्ष यह चुनौती होते हुए भी विभागीय अफसरों ने ओवररेटिंग की अनुमदि दे रखी है। पांच से लेकर दस रुपये तक महंगी शराब व बियर मिलती है। इससे कम में दुकानदार देने से साफ इनकार कर देते हैं और झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। शिकायत के बाद आबकारी विभाग के अफसर किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते। कच्ची शराब के कारोबार को जनपद में से उखाड़ फेंकना अफसरों के लिए संभव ही नहीं है। चंदेला,राम नगर, हामिद नगर, मुसरफगंज आदि स्थानों पर एक विशेष समुदाय की कच्ची शराब बड़े पैमाने पर बेची जा रही है। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि बिलासपुर क्षेत्र में जहां भी जानकारी मिली वहां तत्काल कार्रवाई की गई। यदि ओवररेटिंग की लिखित या साक्ष्य सहित कोई सूचना मिलेगी तो दुकानदार के विरुद्घ कार्यवाही होगी